औरैया, जनवरी 3 -- चरागाह की जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद उठे विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। शनिवार को क्षेत्रीय सांसद जितेंद्र दोहरे अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बोंडेपुर के मजरा रामपुर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया। इस दौरान परिवार ने लेखपाल पर रुपये मांगने और पक्षपातपूर्ण कार्रवाई के गंभीर आरोप लगाए। पीड़ित परिवार की ओर से आनंद कुमार की मां फूलमती ने सांसद को बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल अवनीश कुमार ने चरागाह की जमीन पर कब्जा करवाने के लिए रुपये की मांग की थी। आरोप है कि कुछ रुपये दिए भी गए, लेकिन पूरी रकम न देने पर उनके निर्माण कार्य को जेसीबी से तुड़वा दिया गया। परिवार का यह भी कहना है कि गांव की अन्य सरकारी जमीनों पर लेखपाल ने रुपये लेकर कब्जा करवा दिया, लेकिन उनके साथ भेदभाव किया गया।...