औरैया, जून 24 -- औरैया, संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में जूम मीटिंग के माध्यम से विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान सभी को निर्देश दिया कि 25 जून तक डिफॉल्ट होने वाले संदर्भों का आज ही गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। डीएम ने कहा कि बार-बार आगाह किए जाने के बाद भी संदर्भों के निस्तारण की गुणवत्ता में सुधार नहीं आता है तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। विकास खंड स्तर पर लंबित मामलों के निस्तारण तथा अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण को चेताया। जिलाधिकारी ने गोआश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंशों को हरा चारा उपलब्ध कराए जाने के लिए उप जिलाधिकारियों को निर्देशे दिया कि वह अपने-अपने तहसील में स्थित चारागाह की भूमि का चिन्हांकन कर चारा बुवाई की कार्रवाई करें। और गोआश्रय स्थलों का कलस...