लखीमपुरखीरी, जून 21 -- राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने चरागाह और खलिहान की भूमि से अवैध कब्जा हटवा दिया। इन पर कुछ लोगों ने अर्से से कब्जा कर रखा था। चरागाह की तीन और खलिहान की दो एकड़ जमीन पर लोग खेती कर रहे थे। भेड़ौरा गांव के एक व्यक्ति ने आईजीआरएस के जरिए सीएम पोर्टल पर ग्राम पंचायत की घूरे, गड्ढे, खलिहान व चरागाह की करीब 36 एकड़ जमीन पर दबंगों के अवैध कब्जा करके खेती करने की शिकायत की थी। इस पर एसडीएम ने कानूनगो आलोक रंजन मौर्य की अगुआई में क्षेत्रीय लेखपाल दिलीप कुमार और विश्वजीत वर्मा की टीम बनाकर पुलिस को सहयोग का निर्देश दिया था। शुक्रवार को थाने पहुंची राजस्व टीम ने पुलिस बल के साथ जाकर दो एकड़ खलिहान तथा तीन एकड़ चरागाह की जमीन पर ट्रैक्टर चलवाकर जमीन कब्जे में ले ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...