लोहरदगा, अगस्त 6 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले के किस्को प्रखंड अंतर्गत चरहु-निरहू में अंजुमन ए इस्लामिया का चुनाव शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक वातावरण में मंगलवार को संपन्न हुआ। इस चुनाव में समाज की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली और मतदान के जरिए नए नेतृत्व का चयन किया गया। सदर पद के लिए ज़ाकिर हुसैन को 133 वोट, जबकि सेक्रेटरी पद के लिए अब्दुल खान उर्फ़ बबलू को 182 वोट प्राप्त हुए। सर्वाधिक मत प्राप्त करने के उपरांत चुनाव समिति द्वारा दोनों को विजेता घोषित कर माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। नव निर्वाचित सदर ज़ाकिर हुसैन और सेक्रेटरी बबलू खान ने कहा कि समाज की बेहतरी, सौहार्द, शिक्षा और एकता के लिए निःस्वार्थ भाव से कार्य करेंगे। समाज को आगे बढ़ाने के लिए अंजुमन ए इस्लामिया की भूमिका अहम होगी, और इसके लिए समाज के सभी वर्गों से सहयोग अप...