हजारीबाग, मई 13 -- चरही, प्रतिनिधि। चरही में सात दिवसीय आस्था का महापर्व शिव-पार्वती मंडा पूजा विधि- विधान और धुमधाम के साथ संपन्न हो गया। शिव भक्तों ने लगातार सात दिनों तक लोटन सेवा करते रहे। शिव भक्त सात दिनों तक फल का सेवन करते रहे। सोमवार पूर्णिमा के दिन निर्जला उपवास रख शिव-पार्वती की पूजा अर्चना कि गई। इस पूजा का शुरुआत पटभंगी पूजा से किया गया। इसे देखने के लिये दूर-दराज के गावं से आये लोगों ने रात-भर मेले और नृत्य का आनंद लिया। मंगलवार अहले सुबह को शिव भक्तों ने दहकते आग के अंगारों पर नंगे पांव चलकर भक्ति का परिचय दिया। इस कार्यक्रम को संपन्न होने के बाद पुनः शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर शिव भक्तों ने अपने-अपने पीठ पर लोहे के बने मोटे-मोटे और नुकिले कील को पीठ पर चुभोकर रस्सी के सहारे 50 फिट के बने बनस झूला को झुलकर इस पूजा को संपन...