हजारीबाग, नवम्बर 22 -- प्रतिनिधि, चरही। प्रखंड के चरही पंचायत सचिवालय में शनिवार को निर्धारित कार्यक्रम के तहत आपकी सरकार, आपके द्वारा शिविर आयोजित किया गया। जिसकी विधिवदत शुरुआत प्रभारी भूमि सुधार उपसमाहर्ता सदर हजारीबाग, राजकिशोर प्रसाद तथा पंचायत के प्रतिनिधि, बीडीओ के द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। जनता दरबार में लोगों ने कई विभागों में आवेदन दिए। जिसमें सभी लाभुकों के आवेदन पर त्वरित कार्य करते हुए आन द स्पॉट निष्पादन किया गया। बाकी अन्य लोक जनकल्याणकारी योजनाओं कि स्वीकृति प्रदान कि गई। साथ ही अबुआ आवास के लाभुकों को स्वीकृति प्रदान पत्र भी वितरण किया गया। धोती साड़ी का वितरण किया गया। शिविर में सभी विभागों के स्टॉल लगे हुए थे। इस अवसर पर मुखिया सांझली मुर्मू, जिला परिषद् सदस्य बासुदेव करमाली, झामुमो जिला सचिव नीलकंठ महतो,पंचायत समि...