हजारीबाग, सितम्बर 2 -- चरही, प्रतिनिधि। चरही बिरसा ग्राउंड में सोमवार को करमा झूमर प्रतियोगिता सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालक अजय महतो व घनश्याम करमाली के द्वारा किया गया। समारोह में सभी मुख्य अथितियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। समरोह का उद्घाटन बासुदेव करमाली, जिला परिषद सदस्य निरंजन प्रसाद नायक, चूरचू प्रमुख, देवकी महतो, बहेरा मुखिया, पूर्व मुखिया प्रत्याशी ललिता देवी, ने सामूहिक रूप से फीता काट कर किया। झूमर प्रतियोगिता के आयोजक के रूप में किसुन महतो, अजय महतो,घनश्याम करमाली, मोहन महतो, ललिता देवी, ने किया।कार्यक्रम में कुल 07 टीम ने भाग लिया। सभी झूमर प्रतिभागियों को लालचंद महतो, ललिता देवी, के द्वारा मोमेंटो और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक के रूप में उमेश सिंह, तलेश्वर महतो, फुलेश्वर महतो, न...