मुरादाबाद, नवम्बर 4 -- सरकारी अस्पताल के पीछे चरस बेचने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। कस्वा इंचार्ज अमित कुमार को सूचना मिली कि सरकारी अस्पताल के पीछे चरस बेची जा रही है, जिसके बाद पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया। बिलारी के मोहल्ला अंसारियान के अरशद पुत्र मोहम्मद हसन को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उसके पास 480 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को मादक पदार्थ अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...