हल्द्वानी, सितम्बर 12 -- नैनीताल। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस संजीव कुमार की अदालत ने वर्ष 2021 में तीन किलोग्राम से अधिक चरस के साथ पकड़े गए हरियाणा के दो आरोपियों को दोषी करार देते हुए 12 वर्ष के कठोर कारावास और 1.20 लाख रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। अर्थदंड अदा न करने पर दोषियों को एक वर्ष का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। अभियोजन की ओर से सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता पूजा साह ने पैरवी की और नौ गवाहों को अदालत में पेश किया। मामले के अनुसार 25 फरवरी 2021 की रात 11:50 बजे भीमताल टीआरसी तिराहे के समीप पुलिस गश्त के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर पूछताछ की गई। जांच में उनके बैग से कुल 3.017 किलोग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी सुमित के बैग से 1.517 किग्रा तथा आनंद सिंह के बैग से 1.5 किग्रा चरस मिली। दोनों ग्रा...