विकासनगर, सितम्बर 13 -- कालसी और सेलाकुई थाना पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से कुल एक किलो 134 ग्राम चरस बरामद की गई है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है। सेलाकुई पुलिस की ओर से गिरफ्तार आरोपी बीबीए द्वितीय वर्ष का छात्र है। थानाध्यक्ष कालसी दीपक धारीवाल ने बताया कि थाना पुलिस चकराता-सहिया रोड पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान साहिया की तरफ से एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से कालसी की तरफ आते दिखाई दिया। पुलिस को देखकर वह पीछे मुड़ने लगा। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान सलमान पुत्र मोहम्मद अब्बास निवासी मकान नंबर-77 धौलाकुआं रोड ग्राम खुरमपुर सहारनपुर हाल निवासी सहारनपुर रोड हरबर्टपुर डाकखाने वाली गली विकास...