चम्पावत, जनवरी 30 -- चम्पावत। रीठासाहिब पुलिस ने चरस तस्करी के तीसरे फरार आरोपी को गोधरा, गुजरात से गिरफ्तार किया है। बीते नंवबर माह में पुलिस ने रीठासाहिब के बुड़म क्षेत्र से 11 किलो 200 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। जबकि तीन आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस दो फरार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। मीडिया पुलिस ग्रुप से मिली जानकारी के मुताबिक बीती छह जनवरी को पुलिस टीम ने हरियाणा से एक फरार आरोपी 36 वर्षीय जगबीर सिंह निवासी किला जफरगढ़, थाना जुलाना, जिला जींद, हरियाणा और आठ जनवरी को परमजीत राठी निवासी निदाना थाना महम, जिला रोहतक को सिडकुल ढाल, रुद्रपुर से गिरफ्तार किया। अब पुलिस ने तीसरे आरोपी भुवन रावत उर्फ भानु उर्फ भास्कर निवासी ग्राम पखौटी, देवीधुरा को गोधरा रेलवे स्टेशन के पास से हिरासत में लिया है।

हिंदी हिन्दु...