बागेश्वर, सितम्बर 17 -- चरस तस्करी के दो आरोपी बुधवार अपराह्न पुलिस सुरक्षा से भाग गए। एक को पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया। कपकोट थाना पुलिस, दमकल कर्मी, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम खोजने में जुट गई। जहां से युवक कूदकर फरार हुआ, उसके नीचे सरयू नदी बह रही है। युवक के नदी में कूदने की भी आशंका जताई जा रही है। कपकोट थाना पुलिस व एसओजी की टीम मंगलवार शाम को चेकिंग कर रही थी। डणों से 200 मीटर पहले कपकोट की ओर स्कूटी की चेकिंग में 23 वर्षीय शाहिल पुत्र दानिश अली निवासी वार्ड नंबर एक स्नोब्यू मल्लीताल नैनीताल के पास से 230 ग्राम तथा 21 वर्षीय रोहित कुमार पुत्र तारा चंद्र निवासी राजमहल कंपाउंड मल्लीताल नैनीताल के पास से 220 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर कपकोट थाने लाई। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। ब...