विकासनगर, नवम्बर 30 -- विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस नंदन सिंह की अदालत ने चरस तस्करी के तीन आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी है। तीनों को पुलिस ने एक किलो 505 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया था। विकासनगर कोतवाली पुलिस ने पंकज पुत्र सरदार निवासी ग्राम सूर्यो कालसी, दिनेश पुत्र भोपाल, निवासी ग्राम जिसोउ घराना कालसी और कुन्दन चौहान पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम सूर्यो कालसी को छह नवंबर को एक किलो 505 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया था। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया था। तब से तीनों जिला कारागार में ही बंद है। तीनों की ओर से अलग-अलग कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की थी। जिसमें उन्होंने उन्हें पुलिस की ओर से झूठा फंसाने की बात कही थी। विशेष न्यायालय एनडीपीएस नंदन सिंह अदालत ने आरो...