मुजफ्फरपुर, सितम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर में चार वर्ष पहले आधा किलो चरस और लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार छह आरोपितों के मामले को हाईकोर्ट ने स्पीडी ट्रायल से सुनवाई कर छह महीने में निष्पादित करने का आदेश दिया है। दो वर्षों से विशेष कोर्ट (एनडीपीएस एक्ट)-दो में सेशन-ट्रायल चल रहा है। आठ गवाहों में पुलिस अधिकारी व सिपाही शामिल हैं। अब तक कोई गवाह कोर्ट में पेश नहीं हुआ है। हाईकोर्ट ने एसएसपी को अपने स्तर से अहियापुर थानाध्यक्ष और केस के आईओ को गवाहों को पेश करने के लिए निर्देश दिया है। विशेष कोर्ट ने इस संबंध में ट्रायल प्लान बनाकर एसएसपी को भेजा है। विशेष कोर्ट का 42 दिनों का ट्रायल प्लान : विशेष कोर्ट ने गवाहों को पेश करने के लिए 42 दिनों का ट्रायल प्लान बनाया है। इसके अनुसार 23 सितंबर को मामले के सूचक व तत्काली...