अल्मोड़ा, जुलाई 14 -- कोतवाली पुलिस ने चेकिंग दौरान सोमवार को बाइक सवार धारचूला निवासी दो युवकों से 1.43 किग्रा चरस बरामद की है। आरोपी चरस बेचने हल्द्वानी गए थे, लेकिन सौदा नहीं हो पाया। वापस लौटते समय पुलिस के हत्थे चढ़ गए। आरोपी बी फार्मा और पॉलिटेक्टनिक के छात्र हैं। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। एससएपी देवेद्र पींचा ने बताया कि एडिशनल एसपी हरबंस सिंह की देखरेख में पुलिस जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रही है। इसके तहत सोमवार को कोतवाल अशोक धनकड़ ने टीम के साथ गश्त की। सुभाष चौक के पास केमू स्टेशन की तरफ एक बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए। दोनों की पीठ पर बैग टंगे हुए थे। पूछताछ में चालक ने अपना नाम मुकेश सिंह, जबकि दूसरे ने अंकुश सिंह दानू निवासी तीजम, धारचूला पिथौरागढ़ बताया। मुकेश बी फार्मा और अंकुश पॉलिटेक्नि...