सीतामढ़ी, नवम्बर 24 -- सीतामढ़ी। मेजरगंज थाने की पुलिस को वाहन जांच के दौरान तिहार जेल में बंद उत्तर बिहार का कुख्यात विकास झा उर्फ कालिया गैंग का शार्प शूटर पकड़ने बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस के हत्थे चढ़ा कालिया गिरोह का शार्प शूटर अभिषेक मिश्रा उर्फ मुकुल मिश्रा की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है। वह चरस जैसा मादक पदार्थ लेकर आने के दौरान मेजरगंज पुलिस के हत्थे पकड़ा गया है। अभिषेक मिश्रा डुमरा थाना क्षेत्र के चक्का मझौलिया गांव निवासी है। उसके विरूद्ध जिले के पुनौरा, मुजफ्फरपुर के अहियापुर, मोतीहारी के पातेपुर और पटना में हत्या के मामले समेत कई थानों में गंभीर कांड दर्ज है। मेजरगंज थाने की पुलिस ने उसके विरूद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसकी जानकारी मेजरगंज थानाध्यक्ष ल...