देहरादून, दिसम्बर 5 -- गोपेश्वर। पुलिस ने चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में चरस सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने शुक्रवार को जानकारी देकर बताया थाना थराली पुलिस टीम द्वारा देवाल तिराहा क्षेत्र में नाकेबंदी कर वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक वाहन को रोका। वाहन चालक पुलिस को देखकर घबरा गया। शक के आधार पर वाहन की गहन तलाशी ली गई तो गाड़ी में एक बैग मिला, जिसमें टेप से लिपटे एक पैकेट के अन्दर से 963 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। चरस की बरामदगी के आधार पर आरोपी के विरुद्ध थाना थराली में मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई अमल में लायी गयी है। अवैध चरस के परिवाहन में प्रयुक्त वाहन उपरोक्त को भी सीज किया गया। जिला पुलिस ने बताया कि चरस के साथ पकड़े गए आरोपी‌ पंकज सिंह से पूछताछ की। आरोपी ने ...