मुरादाबाद, नवम्बर 30 -- कोतवाली पुलिस ने चरस के कारोबारी को गिरफ्तार करके उसके पास से 1234 ग्राम चरस बरामद की। पकड़े गए आरोपी पर मादक पदार्थ अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। दरोगा अमित कुमार, सुनील कुमार के साथ कांस्टेबल गिरिराज किशोर, नितिन कुमार, मोहित कुमार, सचिन सिंह को सूचना मिली की बिलारी में नाजायज चरस बेची जा रही है। लिहाजा बबलू उर्फ शकील पुत्र अब्दुल मजीद निवासी मोहल्ला अंसारियान को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उसके पास 1234 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...