रुद्रप्रयाग, मार्च 9 -- नशाखोरी के खिलाफ पुलिस, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग सहित अनेक विभागों के आपसी तालमेल से अभियान चला रही है। इसी को लेकर पुलिस ने अभी तक तीन अलग-अलग मामलों में चरस एवं स्मैक की तस्करी के अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं। साथ ही उनके खिलाफ न्यायिक कार्यवाही जारी है। जबकि जनपद के विद्यालयों एवं अन्य शिक्षण संस्थाओं के 100 मीटर की परिधि में तम्बाकू, गुटखा जैसे पदार्थों की बिक्री को लेकर छापेमारी अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को लेकर जिले में कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने बताया कि जिले में नशाखोरी के साथ साथ अवैध रूप से हो रही अफीम, खस-खस, एवं पोस्त आदि की खेती को रोकने के लिए सख्त कार्यवाहियां की जा रही हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल स्टोर में प्रतिब...