कौशाम्बी, अक्टूबर 27 -- चायल। नगर पंचायत चरवा के वार्ड नंबर सात मदन मोहन नगर चंदई तारा गांव में रविवार सुबह सर्प दंश से अधेड़ की मौत हो गई। अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चंदई तारा गांव निवासी शिवलाल (55) पुत्र नाथन रविवार सुबह गाय को बांधने के लिए गोशाले की तरफ गए थे। वापस लौटते समय सड़क किनारे झाड़ी से निकले सांप ने उन्हें डस लिया। शिवलाल ने घर पहुंचकर मामले की जानकारी परिजनों को दी। जानकारी मिलने के बाद परिजनों के होश उड़ गए। परिजन उन्हें पड़ोस के ही गांव में झाड़-फूंक कराने के लिए ले गए। इसी दौरान उनकी हालत बिगड़ने लगी। तब परिजन उन्हें एसआरएन ले गए, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस...