कौशाम्बी, अक्टूबर 10 -- नगर पंचायत चरवा कार्यालय परिसर में शुक्रवार को विकसित उत्तर प्रदेश, समर्थ उत्तर प्रदेश के अन्तर्गत संकल्प से समृद्धि तक कार्यक्रम के तहत गोष्ठी का आयोजन किया गया। सभासदों, गणमान्य नागरिकों के अलावा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष जगनारायण ने की और संचालन अधिशासी अधिकारी सुभाष चन्द्र सिंह ने किया। अधिशासी अधिकारी ने कहा कि उक्त अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य सामाजिक-आर्थिक आत्मनिर्भर, स्थानीय उद्योगों को सशक्त करना और नागरिक सहभागिता को बढ़ाना है। कार्यक्रम में लिपिक अरविन्द कुमार, सीएम फेलो विनीत कुमार सिंह, कल्लन सिंह, राजेश कुमार, धर्मेन्द्र कुशवाहा, मनीष कुमार, सतीश, सोने लाल आदि उपस्थित रहे।...