कौशाम्बी, सितम्बर 28 -- चरवा थाने के कृष्णा डोली गांव के बाहर शनिवार रात गोकशी का मामला सामने आया है। जानकारी मिलने के बाद मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोवंश के अवशेष को मिट्टी में दफन कराया। आक्रोशित हिन्दू संगठनों ने पुलिस से मामले में कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। कृष्णा डोली गांव के बाहर जंगल में शनिवार रात गोकशी करने की सूचना ग्रामीणों को मिली। ग्रामीणों ने आसमान में उड़ते ड्रोन कैमरे की मदद से गोतस्करों को देखा। आरोप है कि मौके पर पहुंचे लोगों ने तीन लोगों को गोकशी करते हुए देखा। ग्रामीणों को देख तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोवंश के अवशेष को मिट्टी में दफन करा दिया। ग्रामीणों के अनुसार गोकशी कराने वाले की पहचान हो गई है। उसके साथ दो अज्ञात युवक भी गोकशी कर रहे ...