कौशाम्बी, दिसम्बर 23 -- नगर पंचायत चरवा में विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत कराए गए निर्माण कार्यों में बड़े पैमाने पर अनियमितता और सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोप सामने आए हैं। वार्ड नंबर दो और तीन सहित अन्य क्षेत्रों में कराए गए कार्यों को लेकर अधिशासी अधिकारी एवं चेयरमैन की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। शिकायतकर्ताओं ने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। कस्बा के वार्ड संख्या दो निवासी रमाशंकर पुत्र बजरंग बली और जयप्रकाश ने बताया कि सोमवार को डीएम को दिए गए शिकायती पत्र हलफनामा में बताया कि सरकार की बंदन योजना के अंतर्गत कराए गए कार्यों में श्रीराम विश्राम स्थल में पुराने वट वृक्ष परिसर के चारों ओर इंटरलॉकिंग तथा मेन रोड से नगर पंचायत चरवा कार्यालय तक इंटरलॉकिंग कार्य कराया गया। शिकायत के अनुसार इस इंटरलॉकिंग कार्य की सरकारी ला...