कौशाम्बी, मार्च 5 -- नगर पंचायत चरवा में आकांक्षी नगर योजना के तहत 15 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कराया जाना है। इसके लिए ग्रामीण अभियंत्रण विभाग टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर चुका है। आरोप है कि जिस भूमि पर केंद्रों का निर्माण होना है, उनमें लोगों ने कब्जा कर रखा था। वह कार्यदाई संस्था के ठेकेदार को निर्माण नहीं करने दे रहे थे। मंगलवार को डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देश पर नायब तहसीलदार चायल सौरभ सिंह, ईओ सुभाष चंद्र, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के एक्सईएन विपुल चंद्रा, सहायक अभियंता सौरभ चतुर्वेदी आदि चरवा पहुंचे। पुलिस बल की मौजूदगी में राजस्व टीम ने केंद्रों के लिए चिन्हित की गई भूमि का चिन्हांकन किया। माना जा रहा है कि अब जल्द ही निर्माण कार्य आरंभ हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...