कौशाम्बी, मई 17 -- नगर पंचायत चरवा में वार्ड संख्या 12 चरक मुनि नगर, मजरा चरवा उत्तर थोक द्वितीय एवं वार्ड संख्या आठ गयादीन पटेल नगर में सुंदर नगर मोहल्ले को जोड़ने वाले मार्ग से नगर पंचायत चरवा तक रहे अवैध कब्जे को शुक्रवार को अतिक्रमण मुक्त किया गया। जिससे अतिक्रमणकर्ताओं में हड़कंप मचा रहा । नगर पंचायत चरवा के वार्ड संख्या 12 चरक मुनि नगर मजरा चरवा उत्तर थोक द्वितीय निवासी गिरीश चंद्र एवं अन्य कस्बा के लोगों ने शिकायत करते हुए बताया था कि कस्बा में सड़क एवं खड़ंजे के ऊपर अवैध अतिक्रमण किए जाने की शिकायत की गई थी। शिकायत पर अधिशासी अधिकारी सुभाष चंद्र सिंह अतिक्रमणकर्ताओं को कई बार नोटिस दी । बावजूद इसके अतिक्रमण नहीं हटवाया गया। जिसके बाद नगर पंचायत चरवा द्वारा आदेश पारित कर नायब तहसीलदार संजय कुमार व पुलिस बल की मौजूदगी में शुक्रवार को ...