कौशाम्बी, अगस्त 10 -- पैगंबरपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर मिला शव चरवा क्षेत्र की महिला का था। पति ने उसकी पहचान की है। दावा किया है कि वह अर्ध विक्षिप्त थी। संदीपनघाट थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर गांव के समीप आठ अगस्त को रेलवे लाइन पर करीब 35 वर्षीय महिला का क्षत-विक्षत शव मिला था। तमाम कोशिश के बाद भी मृतका की पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया था। रविवार को चरवा थाना क्षेत्र के समदा जलालपुर गांव निवासी रामभवन सोशल मीडिया में प्रसारित शव की फोटो देखकर संदीपनघाट थाने पहुंचा। इसके बाद पोस्टमार्टम हाउस जाकर उसने मृतका की पहचान अपनी पत्नी सुनीता के रूप में की। बताया कि सुनीता अर्ध विक्षिप्त थी। वह अक्सर इधर-उधर घूमने चली जाती थी। शुक्रवार को भी अचानक लापता हो गई थी। पति ने हादसे की आशंका जाहिर की है। किसी पर कोई आरोप ...