कौशाम्बी, दिसम्बर 10 -- चरवा के पूर्व प्रधान पति व उनके बेटे पर कोखराज इलाके के मोहम्मदपुर असवां गांव निवासी एक व्यक्ति ने जमीन बैनामा करने के नाम पर ठगी और मारपीट का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मोहम्मदपुर असवां निवासी अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि चरवा की पूर्व प्रधान के पति दीपक पांडेय व पुत्र हर्ष पांडेय ने उनसे एक जमीन का सौदा तय किया था। जुलाई 2025 में बयाने के तौर पर चार लाख नकद और एक लाख रुपया खाते में लिया था। करार हुआ था कि जल्द ही जमीन की रजिस्ट्री कर दी जाएगी। आरोप है कि अब आरोपी जमीन का बैनामा नहीं कर रहे हैं। इसके लिए कहने पर गाली-गलौज करते हुए जानलेवा धमकी देते हैं। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने उनकी पिटाई भी की है। इस मामले में कोखराज इंस्पेक्टर चंद्रभूषण मौर्य का कहना है...