कौशाम्बी, जनवरी 21 -- डीएम डॉ. अमित पाल शर्मा ने बुधवार को एनआईसी सभागार में नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों के निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान प्रगति ठीक नहीं मिलने पर उन्होंने ईओ चरवा व पश्चिम शरीरा को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश जारी कर दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना अन्तर्गत नगर निकायों में कराए जा रहे कार्यों की प्रगति समीक्षा की। इस दौरान निर्माण कार्य लंबित पाए जाने पर नाराजगी प्रकट की और अधिशासी अधिकारियों को फरवरी तक सभी कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना अन्तर्गत नगर पालिका परिषद भरवारी में 31 कार्य लंबित पाए जाने पर अवर अभियंता को निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण कराने एवं अपर जिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर को प्रत्येक सप्ताह निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश...