कौशाम्बी, अप्रैल 21 -- एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के मद्देनजर रविवार रात चरवा इंस्पेक्टर शिवचरन राम को लाइन हाजिर कर दिया। बताया कि वह अपराध नियंत्रण में सफल नहीं हो पा रहे थे। उनकी जगह चरवा की कमान पुलिस लाइन में रहे निरीक्षक प्रमोद कुमार राम को दी गई है। एसपी ने सभी थानेदारों से कहा है कि किसी भी कीमत पर अपराध बढ़ना नहीं चाहिए। आपराधिक घटनाएं बढ़ने पर कार्रवाई कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...