बगहा, अक्टूबर 5 -- गौनाहा/जमुनिया, एसं। तीन दिनों के अन्दर मंगुराहा व गोबर्धना वनक्षेत्र अंतर्गत सरेहो में मवेशी चरा रहे दो बाघ ने दो लोगों का शिकार कर लिया है। लगातार तीन दिनों के अन्दर दो लोगों की बाघ द्वारा हुई मौत की घटना की खबर से मंगुराहा व गोबर्धना वनक्षेत्र से सटे वनवर्ती गांवों के लोगों को एक बाघ होन के साथ ही आदमखोर होने का डर सताने लगा है। लोगों को इस बात का डर सताने लगी है की कहीं 2022 की घटनाएं फिर न घट जाये। लोग बाघ को रेस्क्यू कर यहां से हटाने कि गुहार लगा रहे हैं। गन्ने की छिलाई व धान की कटाई है बाकी : मंगुराहा, गोबर्धना व रघिया वनक्षेत्र के जंगल से सटे वनवर्ती गांवों के लोगों का कहना है कि अभी जिस तरह बाघ गन्ने व झाड़ियों में छिप कर मवेशी व खेतों मे काम कर रहे लोगों को शिकार कर अपना निवाला बना रहा हैं। अभी तो पुरा गन्ने की...