चक्रधरपुर, मार्च 4 -- चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे ने होली का त्योहार में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए एक जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार चरलापाली-संतरागाछी होली स्पेशल ट्रेन(07705) 7 और 21 मार्च को सुबह 07 बजे चरलापल्ली से खुलेगी और यह ट्रेन दूसरे दिन 10.30 बजे संतरागाछी पहुंचेगी। उसी प्रकार संतरागाछी चरलापल्ली होली स्पेशल ट्रेन 8 और 22 मार्च को संतरागाछी से 12.35 बजे खुलेगी और यह ट्रेन दूसरे दिन 16.40 बजे चरलापल्ली पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत जलेश्वर और खड़गपुर स्टेशन में होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...