कौशाम्बी, अप्रैल 23 -- मंझनपुर, संवाददाता। विद्युत उपकेंद्र मंझनपुर के टेनशाह आलमाबाद के उपभोक्ताओं ने चरमराई विद्युत व्यवस्था के खिलाफ बुधवार को उपकेंद्र में प्रदर्शन किया। इसके बाद डीएम मधुसूदन हुल्गी से मिलकर शिकायत की। डीएम ने आपूर्ति व्यवस्था में सुधार लाये जाने का आश्वासन उपभोक्ताओं को दिया है। मंझनपुर विद्युत उपकेंद्र के टेनशाह आलनाबाद गांव में एक हजार से अधिक कनेक्शन उपभोक्ताओं ने ले रखा है। इसके बाद भी महज 25 केवीए के ट्रांसफार्मर से कम चलाया जा रहा है। अधिक लोड होने के कारण आए दिन यह ट्रांसफार्मर फंका रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि 10 दिनों से यह ट्रांसफार्मर बिगड़ा है। इसके स्थान पर 63 केवीए या फिर 100 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाये जाने की मांग की जा रही है पर कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। उपकेंद्र पहुंचने पर उपभोक्ताओं को जब जेई च...