गिरडीह, मई 16 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। बिगड़ गई विद्युत आपूर्ति की स्थिति से नाराज माले नेता विनय संथालिया ने शुक्रवार को अपने कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ धनवार पावर हाउस का दौरा किया। वहां ड्यूटी कर रहे कर्मियों से उन्होंने विद्युत आपूर्ति के बाबत जानकारी ली। बताया गया कि यहां संचालित ग्यारह फीडरों में विद्युत आपूर्ति के लिए 18 मेगावाट बिजली की जरूरत है जबकि मात्र तीन-चार मेगावाट बिजली मिल रही है। बारी बारी से फीडरों को बंद रखकर विद्युत आपूर्ति की जा रही है। एक साथ तीन-चार फीडर चालू करने से लो वोल्टेज और ट्रिपिंग की भी समस्या हो रही है। बताया गया कि ऊपर से जितन बिजली मिल रही है उसी में बारी बारी से सभी फीडर को चलाने का प्रयास किया जा रहा है। संथालिया ने विभागीय अधीक्षण अभियंता से फोन पर बात की और उन्हें वस्तु स्थिति से अवगत कराया। गर्मी...