अमरोहा, मई 16 -- भीषण गर्मी में क्षेत्र की बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमराई हुई है। बीते 24 घंटे में दो से तीन घंटे ही बिजली आपूर्ति मिली है। घरों में लगे इनवर्टर भी जवाब दे गए हैं। पेयजलापूर्ति की परेशानी बन गई है। जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बुधवार रात बिजली आपूर्ति नहीं होने से लोग गर्मी में बेहाल रहे। इसके बाद गुरुवार सुबह भी परेशानी बनी। बताया जाता है कि बिजलीघर से जुड़े करीब तीन दर्जन से अधिक गांवों में अंधेरा छाया रहा। इस बावत विभागीय एसडीओ ने बताया कि 11 केवी इनकमिंग व आउटगोइंग मशीन खराब होने की वजह से बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है। मशीन को ठीक कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...