आरा, जनवरी 19 -- चरपोखरी, एक संवाददाता। जिले के चरपोखरी प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी चरपोखरी की स्वास्थ्य व्यवस्था और प्रशासनिक अनियमितताओं को लेकर सियाडीह पंचायत के मुखिया लालमुक्ति पासवान ने मोर्चा खोल दिया है। मुखिया ने डीएम को पत्र लिखकर कहा कि अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार और कुव्यवस्था से क्षेत्र के लोग परेशान हैं। मुखिया ने पत्र में मुख्य रूप से केंद्र में पदस्थापित दंत चिकित्सक पर निशाना साधते हुए कहा कि वे लंबे समय से अपनी ड्यूटी से गायब रहते हैं। इस कारण अस्पताल के कीमती उपकरण और मशीनें धूल फांक रही हैं और खराब होने की कगार पर हैं। यही नहीं अस्पताल के संचालन में भी भारी लापरवाही बरती जा रही है। ओपीडी के लिए दवा वितरण का समय सुबह आठ बजे से निर्धारित है, लेकिन मनमानी का आलम यह है कि काउंटर सुबह 10 बजे से पहले नहीं खुलता। इसके अला...