अलीगढ़, सितम्बर 24 -- अलीगढ़। नगला बरौला में महोत्सव श्री ग्यासीराम रामलीला कमेटी के द्वारा डायरेक्टर योगेश राजपूत प्रखर वक्ता के निर्देशन में रामलीला का आयोजन चल रहा है। मंगलवार को केवट संवाद, दशरथ विलाप की लीला का मंचन किया गया। कलाकारों ने मंचन कर दिखाया कि दशरथ धरती पर बेसुध पड़े हुए हैं, राम ही राम की रट लगा रहे हैं। राम वन को गए, फूल मुरझा गए। अयोध्या सजी की सजी रह गई। ये बस विचार करते हुए वह अत्यन्त विकल हो रहे हैं। श्रीराम अपने पिता दशरथ द्वारा कैकई को दिए गए दोनों वरदानों के क्रम में वन जाने की तैयारी करते हैं। सीता और लक्ष्मण भी उनके साथ जाने की जिद करने लगे। तब श्रीराम, लक्ष्मण और जानकी को समझाने का प्रयास करते हैं कि माता और पिता के द्वारा वन जाने का आदेश केवल मुझे मिला है, आपको नहीं। वनों में भयंकर जीव जन्तुओं का बहुत बड़ा डर...