काशीपुर, जुलाई 14 -- काशीपुर। गुरुग्राम में आयोजित मिसेज वर्ल्ड इंटरनेशनल 2025 में शिरकत कर काशीपुर की चरनप्रीत साहनी ने स्टाइल आइकॉन का अवार्ड अपने नाम किया। गुरुग्राम के होटल लीला एंबियंस में चार दिन तक आयोजित प्रतियोगिता में प्रशिक्षण के बाद 12 जुलाई को फाइनल हुआ। जिसमें 153 प्रतिभागी फाइनल में पहुंचे। अलग-अलग श्रेणी में साहनी को उनके व्यक्तित्व व स्टाइल के लिए " मिसेज वर्ल्ड इंटरनेशनल स्टाइल आइकॉन" से नवाज़ा गया। चरनप्रीत शहर के चिकित्सक डॉ. अमरजीत साहनी की पत्नी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...