मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 8 -- चरथावल। थाना क्षेत्र में एक बार फिर तेंदुए और उसके दो बच्चे देखे गए हैं। यह घटना बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात करीब 12 बजे उस समय हुई, जब भारतीय किसान यूनियन के नेता विकास शर्मा अपने गांव रोनी हरजीपुर लौट रहे थे। इस घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है।विकास शर्मा ने बताया कि ठेके से लगभग 30 मीटर पीछे सड़क पार करते हुए उन्हें तेंदुआ और उसके बच्चे दिखाई दिए। उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रोक दी और इस घटना का वीडियो बनाया। उन्होंने सभी किसानों से खेतों में सावधानी बरतने की अपील की है।चरथावल क्षेत्र के कई गांवों में तेंदुए के लगातार दिखने से ग्रामीण लंबे समय से परेशान हैं। तेंदुओं की लगातार दस्तक से ग्रामीणों में भय का माहौल है। वन विभाग भी इन तेंदुओं को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है, लेकिन अभी तक उन्हें कोई ...