मुजफ्फर नगर, जून 26 -- चरथावल कस्बे में दिनदहाड़े एक परिवार के घर से ढाई लाख की नगदी और 15 तोले सोने की जेवरात चोरी होने से हड़कंप मच गया। इस दौरान परिवार अपनी माता नफीसा को लेकर निसार हॉस्पिटल मुजफ्फरनगर गया हुआ था। चरथावल के कुटेसरा रोड पर अंतिम छोर पर स्थित जुबेर पुत्र नफीस के मकान में दिन दहाड़े लाखों की चोरी से हड़कंप मच गया। परिवार का आरोप है कि गुरुवार सुबह जुबेर पुत्र नफीस अपने परिवार को लेकर निसार हॉस्पिटल मुजफ्फरनगर अपनी माताजी को देखने अपने मकान पर ताला लगाकर गया था। देर शाम जब परिवार वापस लौटा तो में गेट का ताला खोलने ही परिवार के पैरों तले से जमीन खिसक गई। मकान के अंदर रखें सामान को खुर्द बुर्द कर अज्ञात चोरों ने करीब ढाई लाख रुपए नगद और 15 तोले सोने पर हाथ साफ कर दिया।घटना से परिवार में हड़कंप मच गया।घटना से कस्बे में चरथावल...