मुजफ्फर नगर, नवम्बर 7 -- कस्बा में इन दिनों टोटी चोरी की घटनाओं ने नगरवासियों की परेशानी बढ़ा दी रखी है। लगातार हो टोटियों की चोरी के कारण जगह-जगह पानी की बर्बादी हो रही है, जिससे आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जल बर्बादी और चोरी की घटनाओं को लेकर समाजसेवी वरुण त्यागी और शिवम वर्मा के नेतृत्व में लोगों ने नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर नगर पंचायत के महेश बाबू को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि कस्बे में जल निगम द्वारा लगाई गई अधिकांश टोटियां चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है, जिससे टंकियों और पाइपलाइनों से लगातार पानी बह रहा है। न सिर्फ पानी की बर्बादी हो रही है, बल्कि सड़कों पर कीचड़ और गंदगी फैल रही है। समाजसेवियों ने मांग की है कि नगर पंचायत जल्द से जल्द चोरी हुई टोटियों को बदलवाए, और क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने के ल...