मुजफ्फर नगर, मई 28 -- मुजफ्फरनगर। चरथावल क्षेत्र में बीतें दिनों हुई दुष्कर्म की घटना को लेकर आरोपी बनाए गए युवक के परिजनों ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया कि पुलिस ने आदित्य पुत्र संजीव के विरूद्ध झूठा मुकदमा दर्ज किया है। जबकि मुकदमें में गवाह बनाए युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने राजनीतिक दबाव में आकर मुकदमा दर्ज किया है। आदित्य के परिजनों ने यह भी आरोप लगाया की गांव के ही छह लोगों ने उनके घर आकर गाली गलोज करते हुए मारपीट शुरू कर दी, और जान से मारने की धमकी देकर चले गए। उसी दौरान आदित्य के दादाजी की धक्का मुक्की में मौके पर हृदयाघात होने से मृत्यु हो गई है। जबकी आरोपी के विरूद्ध पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नही की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...