मुजफ्फर नगर, सितम्बर 25 -- मुजफ्फरनगर। चरथावल पुलिस, क्राइम ब्रांच व मिशन शक्ति महिला पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई में दो अंतरराज्यीय बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने उनके पास से सोने के जेवरात, नकदी और दो चोरी की बाइक, तमंचे बरामद किए हैं। बदमाशों ने यूपी व उत्तराखंड के कई जनपदों में लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस लाइन में एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने प्रेसवार्ता की। उन्होंने बताया कि मंगलवार देर रात चरथावल पुलिस, क्राइम ब्रांच व मिशन शक्ति महिला पुलिस की टीम चरथावल थाना क्षेत्र के सैदपुर कलां तिराहे पर चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने दो बाइक सवार संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश अंकुर निवासी गांव अनन्त मऊ थाना...