मुरादाबाद, अगस्त 2 -- मुरादाबाद। शनिवार शाम को नगर निगम द्वारा चौधरी चरण सिंह चौक पर भंडारे का आयोजन किया। महापौर विनोद अग्रवाल ने हवन-पूजन के बाद भंडारे का शुभारंभ किया। भंडारा जीरो वेस्ट कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया जा रहा है। भंडारे में प्रयुक्त कैटलरी पूरी तरह से बायोडिग्रेडेबल है। जिससे पर्यावरण प्रदूषित नहीं होता है। उत्पन्न होने वाले जैविक कचरे से कंपोस्ट खाद तैयार की जाएगी। जिसका उपयोग निगम की ग्रीन बेल्ट में किया जाएगा। इस दौरान अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह, अतुल कुमार, पार्षद सुरेंद्र विश्नोई, कविता गुप्ता, डिप्टी नगर आयुक्त रामपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...