मुजफ्फरपुर, सितम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। वार्ड संख्या 21 के अंतर्गत छाता बाजार में मंगलवार को चरण वंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्थानीय वार्ड पार्षद केपी पप्पू ने सफाई मित्रों के पैर धोकर सम्मान किया। साथ ही 52 सफाई मित्रों को नए कपड़े भी दिए। इनमें आठ महिलाओं को साड़ी सेट और 44 पुरूषों को कुर्ता-पायजामा के साथ गमछा दिए गए। मौके पर पार्षद केपी पप्पू ने कहा कि सफाई मित्र शहर के असली नायक हैं। सफाई मित्रों की लगन और परिश्रम पर ही पार्षद की छवि और प्रतिष्ठा निर्भर करती है। लोगों से अपना कचरा सफाई मित्रों को देने का अनुरोध किया। कार्यक्रम में नगर निगम के सफाई प्रभारी कौशल किशोर, अजय कुमार और वाहन यार्ड प्रभारी डार्विन को भी सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...