गढ़वा, मार्च 6 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। श्री चरण पादुका स्थापना दिवस पर भगवान महावराह पीठ सर्वेश्वरी शाखा आश्रम मरहटिया में दो दिवसीय विशेष पूजा पाठ, अखंड कीर्तन व प्रभात फेरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। आश्रम में परम पूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु का फोटो सजाकर विधिवत् पूजा आरती कर प्रभात फेरी निकाली गई। शोभायात्रा नवाडीह, पचपड़वा, नवादा मोड़ होते हुए गढ़वा प्रार्थना गृह में आरती पूजा कर शहर भ्रमण करते हुए आश्रम वापस पहुंची। आश्रम में विधिवत् पूजा, आरती कर 24 घंटे अखंड कीर्तन अघोर महामंत्र का शुरुआत किया गया। नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन 10.30 बजे शाखा आश्रम उपाध्यक्ष रविन्द्र नाथ द्विवेदी व उपस्थित चिकित्सक डॉ संजय कुमार, डॉ उपेंद्र सिंह , डॉ बीएन राय, डॉ बीएन दिवेद्वी सहित अन्य संयुक्त रू...