बक्सर, फरवरी 15 -- गान हजारों भक्तों ने ग्रहण किया भंडारे का प्रसाद कथा में सीताराम विवाह का हुआ आयोजन बक्सर, निज संवाददाता। सदर प्रखण्ड के हनुमत धाम कमरपुर गांव आयोजित 17 वें सद्गुरुदेव पुण्य स्मृति महोत्सव के अंतिम दिन भंडारे के साथ सम्पन्न हो गया। वाराणसी से पधारे संत श्रीहयग्रीवाचार्यजी ने पूज्य मामाजी के प्रणाली से पदों का गान किया। मंगल आजु जनकपुर घर घर मंगल हे। आजु सियाजू की व्याह की लगनिया हे सखि घर-घर मंगल बाजन बाजे घनघोर हे सखि घर-घर मंगल। खाकी बाबा सरकार को याद करते हुए कहा कि भक्ति का मूल भाव है। भाव से भगवान मिलते हैं। कहा कि सखि द्वारे लगि बरियात सजन को स्वागत करो। मंडप में व्याह विधान के लिए चारों भाइयों को आसन पर बैठाया गया। सखियों ने पहले लौकिक रीति कराया। इसमें दुल्हा से धान कुट्टी विधान और नहछु का गीत गाया। प्रसंग का वर...