हरिद्वार, अप्रैल 26 -- श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट ने शनिवार को गंगोत्री धाम में भोग प्रसाद के लिए राशन से भरा ट्रक भेजा। मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी और एसडीएम अजयवीर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर ट्रक को रवाना किया। रविंद्रपुरी ने कहा कि हर वर्ष श्रीगंगोत्री धाम के कपाट खुलने पर सबसे पहले मंदिर ट्रस्ट की ओर से भेजे गए राशन से बने प्रसाद का भोग लगाया जाता है। गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के बाद वो सभी तीर्थ यात्रियों के मंगल कामना करते हैं कि सबको मां भगवती का आशीर्वाद प्राप्त हो। एसडीएम अजयवीर सिंह ने ट्रस्ट के इस पुनीत कार्य की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...