गया, अगस्त 26 -- चरणबद्ध तरीके से हो रही पितृपक्ष मेला की तैयारी: प्रमंडलीय आयुक्त तैयारी में कोई कमी नहीं रह जाए इसको लेकर लगातार हो रही समीक्षा प्रमंडलीय आयुक्त सफीना एएन और आईजी ने मेला क्षेत्र का किया भ्रमण - आयुक्त का भ्रमण गया जी, प्रधान संवाददाता पितृपक्ष मेला में हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु गया जी आते हैं। उन्हें बेहतर सुविधा प्रदान करना बड़ी चुनौती है। चरणबद्ध तरीके से पितृपक्ष मेला की तैयारी की जा रही है। कोई कमी ना रहे इसके लिए लगातार समीक्षा होती है। मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त सफीना एएन और आईजी ने मेला क्षेत्र भ्रमण के दौरान यह बातें कहीं। प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि मेला का स्वरूप और भव्य दिखे इसके लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं। आयुक्त ने तीर्थ यात्रियों के लिए आवासन स्थल की साफ सफाई, विभिन्न वेदी स्थलों की साफ सफाई, वेदी...