बिहारशरीफ, जून 4 -- चरणबद्ध आंदोलन करेंगे वित्तरहित शैक्षणिक संस्थानों के कर्मी समान काम समान वेतन व अन्य मांगों को लेकर 24 जून को प्रदर्शन बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। बिहार वित्तरहित शिक्षक-शिक्षकेतर संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने अपनी लंबित मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है। समान काम के लिए समान वेतन, पेंशन लाभ, 30-35 वर्षों से लंबित भुगतान और नियमावली के अनुरूप पूर्ण भुगतान, सेवा निवृत्ति की आयु 5 वर्ष बढ़ाने जैसी प्रमुख मांगों को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है। मोर्चा के अध्यक्ष जय नारायण सिंह मधु ने बताया कि इन मांगों को लेकर कई बार सरकार से वार्ता हुई, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकला, जिसके कारण यह कदम उठाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 5 जून को सभा का आयोजन किया जाएगा। 24 जून को वित्तरहित/अनुदानित सभी महाविद्यालयों और विद्यालयो...