रांची, दिसम्बर 4 -- रांची, वरीय संवाददाता। बड़ा तालाब के बगल में स्थित अघोरेश्वर भगवान राम महाविभूति कलश एवं चरणपादुका स्थापना दिवस सह आदिगुरु भगवान दत्तात्रेय जयंती में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार से प्रारंभ हुआ। श्री सर्वेश्वरी समूह - शाखा रांची में परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम महाविभूति कलश एवं चरणपादुका स्थापना दिवस सह आदिगुरु भगवान दत्तात्रेय जयंती के उपलक्ष्य पर दो दिवासिय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में नारायणपुर, छत्तीसगढ़ से आये पूज्य उत्साही राम जी के द्वारा परमपूज्य अघोरेश्वर स्मृति स्थल पर आरती-पूजन कर अघोरान्ना परो मंत्रः नास्ति तत्त्वं गुरौ परम का अष्टयाम संकीर्तन का शुभारंभ किया गया। ज्ञात हो कि संकीर्तन 24 घंटे तक अखण्ड चलेगा और कल प्रातः नौ बजे समापन होगा। नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया एक दिवसीय निः...